लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा जीवदया के अंतर्गत क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी एवम उद्योगपति श्री ओमप्रकाश जी शर्मा के सहयोग से तीर्थराज पुष्कर स्थित पंचकुंड डीयर पार्क के अस्सी हिरणों को पोष्टिक हराचारा अर्पण किया गया। साथ ही वन्य जीव बंदरों को फल, चना एवम गुड़ तथा अशक्त गौमाताओं को हराचारा प्रदत्त कर सेवा दी गई। अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी के कारण वन्य जीवों को हराचारा पर्याप्त मात्रा में नही मिल पा रहा है। पंचकुंड स्थित डीयर पार्क में लगभग अस्सी हिरणों के लिए हरेचारे का अभाव देखा गया है जिसकी क्लब द्वारा समय समय पर पूर्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में विचरण कर रही अशक्त गऊ माताओं को हराचारा एवम गुड़ व वन्य जीव बंदर जो कि इस क्षेत्र में बहुतायत में पाए जाते है को केले चना एवम गुड़ आदि अर्पण किए गए। इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश शर्मा, सुशीला शर्मा, पंडित शशिकांत जी एवम पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी मोजूद रहे।