बाल उपन्यास हनुमान पर चर्चा एवं काव्य गोष्ठी आज (5 जून को)

अखिल भारतीय साहित्य परिषद अजमेर इकाई द्वारा आज रविवार 5 जून को शाम 5:30 बजे बीके कौल नगर स्थित हनुमान वाटिका में कृति संवाद एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है। संयोजक व महानगर अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ‘हिन्दुस्तान’ ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया रचित बाल उपन्यास “हनुमान” पर विस्तृत चर्चा होगी तथा नगर के सुधि कविगण काव्य पाठ भी करेंगे। कार्यक्रम में सारस्वत अतिथि इस्कॉन के पूज्य स्वामी चैतन्यचरण जी होंगे, मुख्य अतिथि डॉ छाया शर्मा तथा मुख्य वक्ता कुलदीप सिंह रत्नु रहेंगे। संचालन बाल साहित्यकार गोविंद भारद्वाज करेंगे। महासचिव प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आयोजन में नगर के वरिष्ठ व युवा साहित्यकार भाग ले सकेंगे।

error: Content is protected !!