अजमेर 04 जून। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा आयोजित स्लोगन (उद्घोष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
संयोजक विष्णु अवतार भार्गव ने बताया कि स्लोगन को प्रहलाद शर्मा, शिव प्रसाद गौतम व चन्द्रप्रकाश, जितेन्द्र जोशी ने परखने के बाद प्रथम गोविन्द भारद्वाज, द्वितीय राजेश नरूका व तृतीय विजय पाल सिंह को विजेता घोषित किया।
विजेताओं को 16 जून सायंकाल 5ः30 बजे से होने वाले हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार में स्थित महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित बलिदान दिवस के समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
विष्णु अवतार भार्गव
9929097232