वार्ड न. 68 में 10 लाख के विकास कार्य प्रारंभ किया

पार्षद अनीता मनीष चौरसिया ने आज वार्ड में विकास कार्यों प्रारंभ किया सर्वप्रथम उन्होंने राजेंद्र पुरा, टंडन गली पीपल वाली गली शिवपुरी के अंदर नाली सीसी रोड फेरो कवर कई वर्षों से टूटी पड़ी थी वार्ड वासियों में काफी हर्ष का माहौल है वार्ड की महिलाओं रजनी बाई सोनी सुगनी भाई लीलू गंगा जी गीता जी सोनिया चौरसिया गीतांजलि आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया

error: Content is protected !!