विद्या भारती का लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली द्वारा हिंदुत्वनिष्ठ देशभक्ति से ओतप्रोत बालको का निर्माण

केकडी 10 जून,(पवन राठी )
विद्या भारती संस्थान अजमेर द्वारा आयोजित पटेल आदर्श विद्या निकेतन केकड़ी में नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग व एनईपी 2022 प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन प्रथम सत्र में राजस्थान क्षेत्रीय संगठन मंत्री
शिव प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया व स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष बिरदी चंद जी वैष्णव द्वारा श्रीफल देकर अतिथि सत्कार किया गया। बौद्धिक सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री द्वारा विद्या भारती का लक्ष्य विषय पर बौद्धिक दिया गया। विद्या भारती संगठन 1977 में अस्तित्व में आया। विद्या भारती का लक्ष्य 1979 में तय हुआ। विद्या भारती का लक्ष्य इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना है जिसके द्वारा हिंदुत्वनिष्ठ व देशभक्ति से ओत – प्रोत बालको का निर्माण करना है. जो समस्त प्रकार की चुनौतीयों का सामना कर सके।विद्या भारती एक महान लक्ष्य हेतु कार्य कर रहीं है शिक्षा के लिए पूर्ण समर्पित संगठन है यह जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार पारीक ने दी।

error: Content is protected !!