जिला आयोजना समिति एवं साधारण सभा की बैठक का किया गया आयोजन

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति एवं साधारण सभा की बैठक का किया गया आयोजन
दिनांक 30.06.2022। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में दिनांक 30.06.2022 को मध्यान्ह् 01ः15 बजे साधारण सभा की बैठक का आयोजन गया। बैठक में माननीय जिला परिषद सदस्यगण, प्रधानगण एवं जिले के समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की पुष्टि के साथ ही गत बैठक मे लिये गये निर्णयो की अनुपालना की पुष्टि एवं चर्चा की गई। जिले में पेयजल, विद्युत व्यवस्था, सड़को, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा षिक्षा से संबंधित समस्याओ पर चर्चा की गई एवं अन्य विभागो के क्रियाकलापो पर विचार विमर्ष किया गया। स्वच्छ भारत मिषन के तहत शौचालय से वंचित पात्र परिवारो के शौचालय निर्माण एवं निर्मित शौचालयो के लाभार्थियो को प्रोत्साहन राषि के भुगतान की समीक्षा की गई। सामुदायिक स्वच्छता परिसरो के निर्माण, उपयोगिता एवं रख-रखाव की समीक्षा की गई। ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन अन्तर्गत करवाये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। निजी आय से किए गए एवं कराये जा रहे कार्यो का अनुमोदन सहित विभिन्न बिन्दुओ पर भी चर्चा कर अनुमोदन किया गया ।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला वार्षिक योजना वर्ष 2021-22 की माह मार्च 2022 की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में कृषि, उद्यान, भू-सरंक्षण, पशुपालन, उर्जा, पेयजल, षिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, मिड-डे-मील, उद्योग, सड़के व पुल, पोषाहार, नगरीय व शहरी विकास, वन, समाज कल्याण, जन वितरण प्रणाली, पर्यटन, जन जाति क्षेत्र विकास, जल संसाधन क्षेत्र में बजट सीलिंग की राषि 237836.62, आवंटन की राषि 195238.02, तथा व्यय की राषि 158944.44 की समीक्षा की गई।
श्री मुरारी लाल वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर के दिनांक 30.06.2022 को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिला परिषद परिवार द्वारा ऐतिहासिक विदाई दी गई। विदाई समारोह में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर द्वारा उपहार भेट कर, समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा द्वारा साफा बधाकर एवं युवा नेता षिवराज सिंह पलाडा द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर शुभकामनाए दी। बधाईयां की कडी में श्री वर्मा को जिला परिषद व पंचायत समिति के समस्त अधिकारीयों जिला परिषद व पंचायत समिति के समस्त स्टाफ, जिला परिषद अधीनस्थ विभागो के अधिकारीयो व कर्मचारीयों एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी संघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ व जिले के वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्प्पगुच्छ व साफा पहनाकर विदाई दी गई।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!