आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल प्रदर्शनी एवं मोटर साइकिल रैली का अजमेर मंडल पर शानदार स्वागत

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधान कार्यालय, उत्तर पश्चिम रेलवे से प्रारंभ की गई रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्ध्यिों से सुसज्जित चार पहिया वाहन एवं मोटर साइकिल रैली को अजमेर मंडल के मदार, पुष्कर व अजमेर स्टेशन पर शानदार स्वागत किया गया । आज अजमेर व पुष्कर स्टेशनों पर चल प्रदर्शनी को आमजन के अवलोकन हेतु रखा गया| इस दौरान मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री बाल किशन मीणा की उपस्थित में देश भक्ति गीतों पर आधारित बेंड वादन, मोटर साइकिल के माध्यम से देशभक्ति का सन्देश दिया गया | इस प्रदर्शनी को उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल सहित अन्य मंडलों जयपुर, बीकानेर व जोधपुर के प्रमुख स्टेशनों पर प्रदर्शित किया जा रहा है। अजमेर मंडल के अंतर्गत मदार अजमेर व पुष्कर के पश्चात् यह प्रदर्शनी अजमेर मंडल के ब्यावर, भीम, देवगढ़ में 5 जुलाई, नाथद्वारा में 6 जुलाई, मावली, देबारी और उदयपुर में 7 जुलाई, पिंडवाड़ा 8 जुलाई, स्वरूपगंज व आबूरोड 9 जुलाई, सिरोही सिटी 10 जुलाई, सुमेरपुर, फालना तथा रानी में 11 जुलाई और मारवाड़ (12 जुलाई को) पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है की देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसके तहत रेलवे पर नियमित रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के 75 स्टेशनों पर चल प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जा रहा है। रेलवे तथा रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्ध्यिों से सुसज्जित चार पहिया वाहन पर यह चल प्रदर्शनी 32 दिनों में लगभग 3000 किलोमीटर दूरी तय कर 75 स्टेशनों पर आमजन को रेलवे तथा रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्धियों से रूबरू करवायेगी।

error: Content is protected !!