केकडी 22 जुलाई,(पवन राठी )
क्षेत्र की समाज सेवा में अग्रणी बढ़ते कदम गोशाला संस्थान केकडी के चतुर्थ स्थापना दिवस एवं भामाशाह सम्मान समारोह के अवसर पर कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।
सुबह महेश वाटिका में पूर्णेश्वर महादेव मन्दिर में संस्थान के सदस्यों द्वारा सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया ।
दोपहर के समय भजन कीर्तन का आयोजन किया इस मे संजय अग्रवाल व राजेंद्र सैनी द्वारा एक से बढ़ कर एक भजन की प्रस्तुति देकर महिला पुरुषो को नृत्य करने के लिये मजबूर कर दिया ।
संस्थान द्वारा भामाशाह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भामाशाह शिवराज गुर्जर विशिष्ट अतिथि उद्योगपति सुभाष कटारिया,पूर्व नायब तहसीलदार श्रवण सिंह राठौड़, लॉयन एस. एन. न्याति, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक ने की ।मुख्य वक्ता कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने कहा कि
गौसेवा नारायण सेवा के समान है ।भव सागर से पार होना है ।तो त्याग करने कि भावना मनुष्य जीवन मे लानी होगी ।
सम्मान समारोह में संस्थान के आजीवन सदस्य एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का सम्मान किया इसी क्रम में संस्थान के सदस्यों को भी विशेष कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ।
संस्थान के द्वारा भामाशाह शिवराज गुर्जर, मदन गुर्जर, रामेश्वर मेवाड़ा,नाथूलाल शर्मा भराई, अशोक जेतवल, भगवान दास वैष्णव, अनिल शर्मा,सत्यनारायण वैष्णव,शिवराज चौधरी,राजेश विजय का सम्मान किया गया ।
सम्मान समारोह में पत्रकार सुरेन्द्र जोशी,ज्ञान प्रकाश दाधीच,एवं समाज सेवी बिरदीचंद नुहाल, शंकर होतचंदनी, कृष्णा नंद तिवारी, डॉ नरेन्द्र चौहान,रामसिंह चौधरी,संजय बोयत,टीकम चंद जैन, धनेश जैन इत्यादि गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बढ़ते कदम गोशाला संस्थान के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के अपनी सेवाय दी ।