चौधरी के नेतृत्व जिले के 3000 किसान एवम दुग्ध उत्पादकों ने भी भाग लिया

कांग्रेस पार्टी की राष्टीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी जी को केंद्र की बीजेपी सरकार एवं ED द्वारा बेवजह परेशान करने के विरोध में अजमेर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के द्वारा आज जिलाधीश कार्यालय अजमेर के बाहर प्रात: 10 बजे से 1 बजे के मध्य सत्याग्रह आयोजित किया गया। जिसमे राम चंद्र चौधरी के नेतृत्व जिले के 3000 किसान एवम दुग्ध उत्पादकों ने भी बड़ चड़कर भाग लिया क्योंकि भारत सरकार द्वारा आटे, दाल के साथ दही, लस्सी ओर छाछ पर भी 5% GST लागू की है, एकतरफ प्रधानमंत्री जी पशुपालकों की आमदनी 2022 तक दुगनी करने की समय- समय पर घोषणाए कर चुके है, इससे किसानों में भारी रोष व्याप्त हैं, GST को हटाने एवं अजमेर डेयरी के समीप रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु जिलाधीश कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।

रामचन्द्र चौधरी
पूर्व उपध्याक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान
अध्यक्ष जिला देहात कांग्रेस, अजमेर
एवम
वर्तमान अजमेर डेयरी अध्यक्ष
Mob. No. – 9414004111

error: Content is protected !!