संतो को श्रद्धा की आंखों से देखें – गुरु मां संगम मती

संत के दर्शन करना भाग्य है संत के पास रहना सौभाग्य है संत से बात करना अहोभाग्य है आज यह प्रवचन संगम मति माताजी ने विद्यासागर तपोवन में प्रातकाल दिए माताजी ने कहा कि जहां पर दवा काम नहीं करती वहां
दुआ काम कर जाती है और जहां दुआ काम नहीं करती वहां भक्ति काम कर जाती है आत्मा की भक्ति अध्यात्म का दर्शन है भगवान का दर्शन आत्म दर्शन कराता है शरीर को ठीक करने के लिए दवा की आवश्यकता होती है दवा अगर फायदा ना करें तो संतो की दुआ लेना कभी मत भूलना भक्ति के रस में लीन होना ही आपको संसार से पार लगाएगा जिंदगी को संभाल कर रखो जिंदगी मौत की अमानत है संसार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं इसी में समझने का प्रयास करना व्रत तप त्याग नियम यहां पर जो भी आए उनका दृढ़ता से पालन करना
इस धरा का इस धरा पर सब धरा रह जाएगा मुट्ठी बांधे आया है तू हाथ पसारे जायेगा अगर यह सत्य हर इंसान समझ ले तो सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं आज के णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में प्रात काल माता जी को शास्त्र भेंट पाद प्रक्षालन का सौभाग्य मनभर देवी मनोज मंजू निष्ठा गोधा ने किया प्रवचन सभा में कैसरगंज समाज के अध्यक्ष सुनील डिलवारी ने श्रीफल अर्पित किया णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है अजमेर शहर की कॉलोनी एवं मोहल्लों से सभी महिला मंडल इस पावन अनुष्ठान में भाग ले रही है आज के अनुष्ठान मनोज मंजू गोधा ने दीप प्रज्वलन किया
चतुर्मास के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि 23 जुलाई को ताराचंद सेठी परिवार की ओर से अनुष्ठान जाप किया जाएगा साथी अंतरमना मुनि श्री प्रसन्न सागर सागर जी महाराज का अवतरण दिवस भी बनाया जाएगा

error: Content is protected !!