एक वर्ष पुराने बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार दोनो आरोपियों को भेजा जेल

केकड़ी 22 जुलाई (पवन राठी)एक साल पहले हुई बाइक चोरी मामले में सिटी पुलिस केकड़ी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जंहा से दोनो को जेल भेज दिया गया।
थाना धिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि 22 अगस्त 2021को गणेशकुम्हार पुत्र पूसा कुम्हार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की जिला अस्पताल के बाहर दिन में खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई है। पुलिस को जांच में पता लगा कि सद्दाम उर्फ लाला पुत्र रुस्तम निवासी देशवाली मोहल्ला टांटोती थाना सराणा व हेमराज पुत्र रामकरण गुर्जर निवासी केसरपुरा थाना सराणा की लिप्तता इस चोरी में है।दोनो आरोपियों को भिनाय पुलिस ने गिरफ्तार किया था और दोनो अभी सेंट्रल जेल अजमेर में बंद है।सिटी पुलिस केकड़ी ने दोनो आरोपियों को जरिये प्रोडक्शन वारंट जेल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जंहा से दोनो को जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!