सनातन धर्म संस्कृति के पालन से ही समाज का कल्याण संभव – राठौड़

पुष्कर । राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के पालन से ही समाज का कल्याण संभव है।
निगम अध्यक्ष राठौड़ अखिल विश्व गायत्री परिवार राजस्थान गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आयोजित दशम पुष्कर अखंड अरण्य तीर्थ प्रदक्षिणा के अवसर पर आयोजित पदयात्रा के शुभारंभ पर धर्म सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुष्कर से बढ़कर पृथ्वी पर कोई दूसरा तीर्थ नहीं है। ऋषि पुलस्त्य ने कहा कि सतयुग में 12 वर्ष तक,त्रेता युग में 1 वर्ष तक और द्वापर युग में एक माह तप करने से जो पुण्य मिलता है वह पुष्कर में 1 दिन रात रहने से मिल जाता है। पुष्कर में आने मात्र से ही मानव के जन्म से लेकर अब तक के पाप नष्ट हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारा कायम करने के लिए हमें अहम भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि गायत्री शक्ति आज के आधुनिक युग में समाज में धार्मिक कुरीतियों को दूर कर आमजन को संस्कारित करने का प्रयास कर रही है हमें सनातन धर्म की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए।
इस अवसर पर चित्रकूट धाम के पाठक जी महाराज निर्मल आश्रम के डॉ स्वामी महाराज लाडली घर आश्रम के डॉ कृष्णानंद महाराज महेंद्र सिंह कड़ेल घनश्याम पालीवाल सुरेश वैष्णव आदि ने धर्म सभा को संबोधित किया !
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आयोजित चार दिवसीय 24 कोसी है पदयात्रा का हरे पत्तों की झंडी दिखाकर शुभारंभ किया! निगम अध्यक्ष राठौड ने पद यात्रियों के साथ ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की एवं प्रदेश में अमन चैन एवं खुशहाली की कामना की निगम अध्यक्ष राठौड़ ने पदयात्रा में पुष्कर से लेकर नाद तक पद यात्रियों के साथ पदयात्रा की ! भारी बरसात के बावजूद पदयात्रा में श्रद्धालु पदयात्रा में गायत्री मंत्र पढ़ते हुए नाचते गाते चल रहे थे। पदयात्रा का जगह जगह फूलों से वर्षा कर स्वागत किया गया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ पुष्कर के ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आज रविवार को सामूहिक साधना यज्ञ के बाद शुभारंभ समारोह एवं रथ पूजन कर चार दिवसीय शोभायात्रा पदयात्रा प्रारंभ हुई ! पदयात्रा ब्रह्मा मंदिर कपालेश्वर सावित्री पुरूहुता सिद्ध पीठों की प्रदक्षिणा करते हुए मोतीसर कानबाय ककडेश्वर मकड़ेश्वर नांद माता पहुची! दूसरी ओर रथ यात्रा भगवानपुरा पिचोलिया पीसांगन फतेहपुरा सेठन अखेपुरा गोविंदगढ़ होती हुई नांद पहुंची। रथ यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कल सोमवार को नाम से प्रातः यज्ञ के बाद सरस्वती संगम तर्पण रामपुरा नांद लाखिणा से थावला की ओर रवाना होगी !
उन्होंने बताया कि इस यात्रा में पुरुहुता पर्वत सिद्ध पीठ की प्रदक्षिणा भी की जाएगी जो कि चित्रकूट पर्वत परिक्रमा की तरह महान पुण्यदायी है। पुष्कर अरण्य क्षेत्र के सभी 100 से अधिक गांवों में गायत्री यज्ञ, देव स्थापना, वृक्षारोपण यात्रा के पूर्व , यात्रा के समय एवं यात्रा के बाद किए जाएंगें।
इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के सुरेश वैष्णव सीताराम पारीक साहब सिंह श्याम सिंह गोपाल स्वामी टीआर शर्मा शिव कुमार बंसल नौरत गुर्जर अजय तेन्गौर पार्षद हेमंत जोधा सर्वेश पारीक धीरज जादम ओमप्रकाश डोलिया विक्रम शर्मा सुनील मोतियानी कृपाल सिंह राठौड़ ओमप्रकाश बासेली विष्णु सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच घनश्याम सिंह कड़ेल विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!