केकड़ी को जिला बनाने हेतु दिया ज्ञापन -प्रबल दावेदारी बताई

केकड़ी 25 जुलाई (पवन राठी)जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा सोमवार को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम केकड़ी को जिला बनाने हेतु उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि भौगोलिक दृष्टि से अजमेर में सबसे दूरस्थ स्थान पर बसा हुवा केकड़ी जिला बनने की पूर्ण योग्यता रखता है।केकड़ी उपखंड के अंतिम gaanv नापाखेड़ा से अजमेर की दूरी 115 किमी है जबकि केकड़ी से अजमेर की दूरी 80 किमी है।क्षेत्र के वाशिन्दों को हर छोटे मोटे काम के मजबूरी में जिला मुख्यालय अजमेर के चक्कर लगाने पड़ते है । जिसमे समय व धन की बर्बादी होती है।केकड़ी के जिला बन जाने से क्षेत्र वासियों के प्रशासनिक कार्य त्वरित गति से बिना समय एवम धन बर्बाद किये निस्तारित हो सकेंगे।इसके साथ ही क्षेत्र का तेजी से विकास संभव हो सकेगा। इसके साथ ही आसपास के वाशिन्दों को भी अनेक प्रकार की सहूलियतें मिल सजकेगी।ऐसे में आगामी बजट में केकड़ी को जिला बनाने की घोषणा किया जाना जनहित में उचित होगा।
ज्ञापन देने वालो में संघर्ष समिति संयोजक रामावतार सिखवाल कन्हैया लाल विजयवर्गीय-सीताराम कुमावत-खुशीराम वैष्णव-आशुतोष शर्मा-मोहिंदर जोशी-घनश्याम वैष्णव-कमल किशोर व्यास-छीतर गुर्जर -शैतान सिंह राठौड़-मोहन सिंह- सुखदेव गूजर -रामावतार कच्छावा-केदार चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!