अग्रवाल महिला समिति अजमेर द्वारा मासिक मीटिंग सावन उत्सव की थीम पर आयोजित की गई समिति की अध्यक्ष पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि सावन उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत समिति की सदस्यों को चार अलग-अलग ग्रुप में बाटा गया जहां बरखा,सावन, बौछार और रिमझिम ग्रुप के नाम रखें जिसमें चारों ग्रुप में अलग-अलग ड्रेस कोड भी दिया गया बरखा को गुलाबी ,सावन को नारंगी, बौछार को हरा और रिमझिम को लाल कलर दिया गया।
अग्रवाल ने बताया कि सभी ग्रुप्स के लिए कंपटीशन और गेम्स रखे गए जिसमें बरखा ग्रुप विजेता रहा। बरखा ग्रुप की मोनिका गोयल, निकिता गर्ग ,मेघा गर्ग, आशा अग्रवाल ने डांस कंपटीशन में भाग लिया साथ ही सिंगिंग में भी सिंगिंग में मीरा बंसल ने सावन आयो रे गीत गाकर विजेता रही।
इसी प्रकार सभी सदस्यों के लिए हाउजी, हुक स्टेप्स राउंड, डांस, अंतराक्षी और गाने के राउंड रखे गए।
सभी विजेताओं और विनिंग ग्रुप को पुरस्कार दिया गया।
आज के इस कार्यक्रम में वर्षा फतेहपुरिया,सोना गर्ग,अनुपमा अग्रवाल,नीलम अग्रवाल,मंजू बिंदल, तरुण अग्रवाल,अनीता ऐरन,कममसं सिंघल, सरिता पालीवाल, अरुणा जिंदल,अरुणा गर्ग का सहयोग रहा