स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय व आकर्षक बनाने हेतु मिलकर कार्य करे—पंचोली

कार्यो की जिम्मेदारियां सौंपी गई
—————————————
केकड़ी 3 अगस्त(पवन राठी)भारत की स्वत्नत्रता के अमृत महोत्सव के स्वत्नत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 को गरिमामय व आकर्षक बनाने के लिए उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली ने सभी विभागों को मिलकर कार्य करने पर बल दिया।
पंचोली सभी विभागों के अधिकारियों एवम शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।इसके साथ ही पंचोली ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाएं पूरी तैयारी के साथ समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करें जिससे समारोह को आकर्षक बनाया जा सके।
बैठक में ही उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित होने वाले कर्मचारियों व समाजसेवियों की सूचियां बनाने विद्यालयों में मिष्ठान वितरण करवाने समारोह स्थल तैयार करवाने सहित अन्य कार्यो हेतु जिम्मेदारियां तय की जाकर उत्तरदायित्वों का बंटवारा किया गया।
बैठक में उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा केकड़ी तहसीलदार राहुल पारीक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत अधिषासी अधिकारी बसंत कुमार सेनी सावर तहसीलदार राम राय मीणा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि व जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!