अजमेर जयपुर रोड माया मंदिर के समीप 110 फुट गहरे कुएं में से रात्रि 1 बजे के आसपास एक सांड गिर गया जिसकी सूचना गिरिराज पालरिया द्वारा वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल को दी गई पार्षद तुनवाल की शूज बूज से चार घंटे की मेहनत के बाद सांड को गौसेवक मनोहर गुर्जर,महावीर गुर्जर ने अपना साहस दिखाकर कुएं में उतर कर सांड की कमर पर पट्टा लगाया सांड को क्रेन की मदद से सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया घटनास्थल पर नगर निगम अजमेर गौ रक्षक टीम वार्ड 62 के जमादार भरत कुमार नागरिक सुरक्षा की टीम मौके पर उपस्थित थी इस दृश्य को देखने के लिए क्षेत्रवासियों का जमावड़ा लग गया
