अग्रवाल समाज अजमेर महिला शाखा का तीज महोत्सव कार्यक्रम 13 अगस्त शनिवार को

आज दिनांक 12 अगस्त – अग्रवाल समाज अजमेर महिला शाखा द्वारा मुख्य संरक्षिका श्रीमती राधिका व महिला शाखा की श्रीमती शषी अग्रवाल की अध्यक्षता में तीज महोत्सव कार्यक्रम कल दिनांक 13 अगस्त शनिवार को दोपहर 2ः00 बजे से लायन्स भवन वैषाली नगर अजमेर पर रखा गया है।
यह जानकारी देते हुए महासचिव अनिता बंसल ने बताया कि तीज महोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाराजा अग्रसेन महिला समिति की संरक्षिका श्रीमती अंजना पंसारी होगी तथा विषिष्ठ अतिथि श्रीमती स्नेहलता मंगल होगी। तीज महोत्सव कार्यक्रम में किसी भी पारम्परिक वेषभूषा, नृत्य प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता तथा संगीत प्रतियोगिता के अलावा लाओ पाओ नये नये गेम हाउजी व संगीत आदि की अनेक प्रतियोगिताएंे आयोजित की जायेगी।
अध्यक्ष शषी अग्रवाल ने उक्त कार्यक्रम में महिलाओं को सोलह श्रृंगार कर लहरिया पहनकर अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।

अनिता बसंल
महासचिव
मो. 8619806012

error: Content is protected !!