रविवार को मेगा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर

केकड़ी 27 अगस्त,
लायंस क्लब केकड़ी एवं जेएनयू मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 28 अगस्त 2022 रविवार को मेगा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर निःशुल्क आयोजित होगा ।लायंस क्लब के सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक लायंस भवन पोकी नाड़ी के पास जयपुर रोड केकड़ी में प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ ,नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ ,हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ,शल्य चिकित्सक, मूत्र गुर्दा व पथरी रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं स्पेशलिटी फिजिशियन द्वारा किया जाएगा । लायंस क्लब केकड़ी के कोषाध्यक्ष विनय पांड्या ने बताया कि शिविर का शुभारंभ निवर्तमान अध्यक्ष एस एन न्याति,अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग, पूर्व संभागीय अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश गुप्ता एवम जयपुर से आए रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा । उपाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि 28 अगस्त रविवार को चिकित्सा जांच एवं परामर्श के बाद ऑपरेशन योग्य मरीजों को जयपुर बस द्वारा ले जाया जाएगा । जयपुर लाने ले जाने, इलाज व ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा । मरीज अपना आधार कार्ड एवं जन आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लेकर आवे ।

error: Content is protected !!