केंद्र सरकार की नीतियां युवा विरोधी -राठौड़

अजमेर! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां युवा विरोधी है। केंद्र सरकार की नीति और नियति में फर्क है। निगम अध्यक्ष राठौड़ आज आदर्श नगर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश के युवाओं एवं छात्रों ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया था। केंद्र की मोदी सरकार विकास कार्यों का झूठा राग अलाप कर आम जनता को गुमराह कर रही है और देश का पढ़ा-लिखा शिक्षित युवा रोजगार नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर रहा है।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में विपक्ष एक सक्रिय पहरी की भूमिका निभा कर मजबूत राष्ट्र की संरचना करता है है परंतु केंद्र की तानाशाह सरकार विपक्ष को कुचलने पर तुली हुई है लेकिन उनके यह मंसूबे कांग्रेस कभी कामयाब नहीं होने देगी !
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर राजस्थान मॉडल प्रस्तुत किया है। युवा वर्ग को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए।
निगम अध्यक्ष राठौड़ का आज जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल एवं युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के भूतपूर्व महासचिव सुरेश्वर शैली के नेतृत्व में युवाओं एवं छात्रों ने 51 किलो की माला पहना कर, साफा पहनाकर, तलवार भेंट कर अभिनंदन किया ! रामकृष्ण आश्रम के स्वामी धर्मज्ञनंद जी महाराज ने निगम अध्यक्ष राठौड को स्वामी विवेकानन्द का भिती चित्र भेंट किया इस अवसर पर कांग्रेस की नीतियों से प्रेरित होकर 201 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
जनसंवाद कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने बीसलपुर बांध के लबालब भरने के बावजूद अजमेर के कुछ क्षेत्रों में 72 से 120 घंटे के मध्य पेयजल सप्लाई, माकड़वाली रोड स्थित सब्जी मंडी के लोकार्पण, एलिवेटेड रोड का निर्माण समयबद्ध पूरा करने, स्मार्ट सिटी के कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने एवं अजमेर की सड़कों को खतरों से निजात दिलाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान अजय टेन्गौर पार्षद हेमंत जोधा गुल मोहम्मद सर्वेश पारीक मामराज सेन कौस्तुभ सिंह भाटी राजकुमार बाकोलिया चेतन पिंगोलियाअमित शर्मा यश शर्मा ऋषि श्रीवास्तव तरुण बाकोलिया धीरज पालड़िया कपिल मेघवंशी सिद्धार्थ शर्मा विपुल शर्मा अश्वनी कचोट सहित बड़ी संख्या में युवा एवं छात्र उपस्थित थे !कार्यक्रम का संचालन राजकुमार बाकोलिया ने किया।

error: Content is protected !!