विद्युत चौपालों में होगा समस्याओं का समाधान

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये माह जनवरी, 2013 में प्रत्येक मंगलवार को विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार एक जनवरी को बारह स्थानों पर चौपाल का आयोजन होगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) जे.एस. मांजू ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह विद्युत चौपाल माह के प्रथम मंगलवार एक जनवरी को नरवर, मांगलियावास, पीसांगन, गोहाना, खरवा, जवाजा, सिलोरा, सुरसुरा, श्रीनगर, टांटोटी, कादेडा एवं भिनाय के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी। इसी प्रकार द्वितीय मंगलवार 8 जनवरी को गगवाना, भांवता, भगवानपुरा, सेदरिया, षेरगढ़, काबरा, अराई, करकेड़ी, बिठुर, बोराड़ा, सावर एवं जालिया-द्वितीय के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी। इसी प्रकार तृतीय मंगलवार 15 जनवरी को गेगल, लामाना, गोविन्दगढ़, गोविंदपुरा, अमर सिंह का बाडिया, काबरा, सलेमाबाद, कोटड़ी, भटयानी, टांटोती, कालेड़ा कृष्णगोपाल एवं चापानेरी के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपालंे लगेगी। इसी प्रकार चतुर्थ मंगलवार 22 जनवरी को गगवाना, नागेलाव, बुद्धवाड़ा, सेदरिया, हरराजपुरा, राजियावास, पाटन, मारवा, रामसर, बोराड़ा, राजपुरा, देवलियाकला सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी। इसी प्रकार पंचम मंगलवार 29 जनवरी को नरवर, मांगलियावास, पीसांगन, गोहाना, खरवा, जवाजा, सिलोरा, सुरसुरा, श्रीनगर, टांटोटी, कादेडा एवं भिनाय के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपाले लगेगी।

मुख्य अभियंता खमेसरा को भावभीनी विदाई
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के संभागीय मुख्य अभियंता श्री सी.के.खमेसरा एवं उप निदेषक (सांख्यिकी) श्री पी.डी. डिडवानिया केे सोमवार को सेवानिवृति पर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह में मुख्य अभियंता (वाणिज्य) श्री जी.आर. चौधरी ने दोनों अधिकारियों को माल्यार्पण किया वहीं मुख्य अभियंता श्री बी.एम. गोंयल ने उन्हे साफा एवं शॉल पहनाया तथा कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी ने उनके सेवा कार्यो की प्रषंसा करते हुए उनके भावी जीवन की सुख कामना व्यक्त की।
इस मौके पर सेवानिवृत हुए श्री खमेसरा एवं श्री डिडवानिया ने भी अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री विजेन्द्र शर्मा एवं श्री सुरेष गोंयल ने किया। इस अवसर पर निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
निगम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 12 से
इस मौके पर मुख्य अभियंता श्री बी.एम. गोयल ने बताया कि निगम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 12 से 14 जनवरी तक अजमेर में होगा। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

1 thought on “विद्युत चौपालों में होगा समस्याओं का समाधान”

  1. They should provide facility for online bill payment like in Jaipur, so that one can pay bill from any where in india.

Comments are closed.

error: Content is protected !!