*तीर्थ क्षेत्र के दर्शन करने से मन हुआ प्रफुल्लित*

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल श्रीमान महेश जी शशि जी गंगवाल के नेतृत्व में 12 तीर्थ स्थान की यात्रा कर प्रफुल्लित हुए| मंत्री रेनू पाटनी ने बताया शुरुआत सर्वोदय कॉलोनी जैन मंदिर से होते हुए सिविल लाइन जैन मंदिर, किशनगढ़, मोजमाबाद , चकवाडा ,गुण स्थली, फागी ,माधोराजपुरा, दाबीच, छोटा गिरनार ,पदमपुरा और नवग्रह मंदिर वाटिका ,बड़ के बालाजीके दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ |उपाध्यक्ष बीना गदिया व संस्कृतिक मंत्री अनामिका सुरलाया ने बताया कि सभी क्षेत्रों पर पाठ भजन आरती की गई| साधना दनगसिया ,गुणमाला गंगवाल ,चितामणि गोधा, मंजू छाबड़ा, निशा बाकलीवाल, उषा सेठी zशिखा बिलाला ,मुन्नी सोगानी, शांता पाटनी, अशोक गोधा ,पारस पाटनी, मनीष पाटनी आदि सदस्यों ने उत्साह से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया |रेणु पाटनी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया|

error: Content is protected !!