उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, अजमेर के तत्वाधान में आज दिनांक 18.09.22 को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मचारियों के 6 से 15 वर्ष तक के कुल 86 बच्चों ने भाग लिया ।
बच्चों की इस प्रतियोगिता में आयु के आधार पर तीन ग्रुप बनाये गये । प्रथम ग्रुप में 6 से 9 वर्ष, द्वितीय ग्रुप में 9 से 12 वर्ष व तृतीय ग्रुप में 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया। अलग- अलग ग्रुप के बच्चों को अलग-अलग विषयों पर निबंध लिखने के लिए दिया गया ।
उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा श्रीमति रजनी परसुरामका के अनुसार निबंध प्रतियोगिता आज प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक कचहरी रोड महाराष्ट्र मंडल के सामने स्थित अधिकारी क्लब अजमेर के अलावा आबूरोड, भीलवाड़ा, मारवाड़ जं तथा उदयपुर में आयोजित की गई ।
आज बच्चों को निबंध प्रतियोगिता हेतु दिये गये विषय इस प्रकार थेः—
प्रथम ग्रुप में 6 से 9 वर्ष
बरसात का दिन अथवा मां के द्वारा बनाया गया आपका प्रिय भोजन अथवा छुट्टी के दिन आप क्या करते हो ?
द्वितीय ग्रुप में 9 से 12 वर्ष
आजादी का अमृत महोत्सव अथवा आपका प्रिय व्यक्ति /व्यक्तित्व अथवा आपने संपूर्ण लॉकडाउन के समय विद्यालय बंद होने पर क्या किया
तृतीय ग्रुप में 12 से 15 वर्ष
मोबाइल फोन के फायदे व नुकसान अथवा जीवन में शारीरिक स्वास्थ्य और योग का महत्व अथवा कॉमनवेल्थ खेल 2022 में भारत की उपलब्धियां
इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा श्रीमति रजनी परसुरामका के अतिरिक्त सचिव श्रीमती ज्योति सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती वल्सल व अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित थे ।
*स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन स्वच्छ स्टेशन दिवस के तहत स्टेशन परिसरों में सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश*
भारतीय रेल 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मना रहा है । इस क्रम मे आज दिनाक 18.09.2022 को अजमेर मंडल पर “स्वच्छ स्टेशन दिवस” के रूप मे मनाया गया । स्टेशनो पर साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए स्वच्छता हेतु अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई गई एवं स्टेशनों पर लगे सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिनो का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया गया।
अजमेर स्टेशन सहित मंडल के उदयपुर, भीलवाड़ा, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, मावली , जवाई बांध, रानी, राणा प्रताप नगर, मदार जंक्शन तथा नसीराबाद स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों पर स्वच्छ स्टेशन दिवस के अंतर्गत स्टेशन परिसर में विभिन्न स्थानो पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता संदेश दिया गया। स्टेशनों पर पार्किंग स्थलों, प्लेटफार्मों, पटरियों, छत के ऊपर आश्रयों, प्रतीक्षालय के परिसंचारी क्षेत्र की सफाई की गई। प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, वाटर वेंडिंग स्टॉल, कचरा संग्रहण और उसका निपटान, धोने योग्य एप्रन, जल निकासी आदि पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई की गई। प्लेटफॉर्मों, वाटर बूथों और यात्रियों की बैठने की कुर्सी/बेंचों के नीचे और शौचालयों की सफाई भी गई ।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर