गौवंश के लिए 80 किलो सामग्री / दलिया, कुट्टी, चापड़ और दवाई का वितरण

एक पहल सेवा की ओर (सामाजिक संस्था ) द्वारा आज लम्पि रोग से पीड़ित गायों की सेवा सावित्री माता मंदिर के नीचे बने आइसोलेशन सेंटर ,खर खेड़ी रोड पुष्कर में की गई । आज लंपि बीमारी से ग्रस्त बीमार गायों को 30 किलो कुट्टी,40 किलो चापड़,10 किलो दलिया दिया गया,और उपचार के लिए दवाईया दी गयी , इस सेंटर पर संत धीरज राम जी ने संस्था के कार्यो को सराहा,और गो वंश की सेवा के लिए सभी का आभार व्यक्त किया, संस्था 2016 से ही सेवा कार्य करती आ रही है,इस अवसर पर संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,श्रीमती बबिता ईनाणी,श्री भीम दत्त शुक्ला,धर्मेंद्र शर्मा, मौजूद थे।।

error: Content is protected !!