एलिवेटेड रोड की नसिया जी के पास उतारी गई भुजा पैदल चलने वाले लोगों के लिए भविष्य में होगी बाधक

भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा को पत्र प्रेषित कर स्मार्ट सिटी अजमेर के अभियंताओं और ठेकेदारों के द्वारा मनमर्जी से बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड के संदर्भ में शहर वासियों एवं अजमेर आने जाने वाले यात्रियों को पैदल चलने हेतु लोगों के लिए यातायात नियमों के स्वरूप तकनीकी रूप से असंवैधानिक बताया है,*
*श्री साहू ने बताया कि नसिया जी के पास एलिवेटेड रोड की उतारी गई भुजा पैदल चलने वाले लोगों के लिए भविष्य में तकनीकी रूप से गलत साबित होगी और पैदल चलने वालों के लिए भारी सिरदर्द बनेगी, क्योंकि स्मार्ट सिटी के अभियंताओं द्वारा नसिया जी के पास उतारी जा रही भुजा की सड़क के दोनों साइड आगरा गेट की और एवं महावीर सर्किल की ओर पैदल आने- जाने वाली सड़क के दोनों तरफ पैदल चलने वालों लोगों के लिए फुटपाथ पाथवे नहीं बनाकर बहुत बड़ी चूक की जा रही है, क्योंकि सड़क की दोनों और चौड़ाई कम होने की वजह से पैदल चलने वालों के लिए साइट फुटपाथ पाथवे नहीं बनाया जा सकता है,*
*जिसके कारण पैदल चलने वालों के लिए एलिवेटेड रोड ज्यादा बाधक हो सकती है,*
*क्योंकि इस क्षेत्र में लाखों लोग रोजाना नसिया जी व आसपास अन्य धार्मिक स्थान होने की वजह से भारी संख्या में प्रतिदिन पैदल चलकर आते जाते रहते हैं, लेकिन भविष्य में एलिवेटेड रोड बनने के कारण नसिया जी की तरफ उतारी गई भुजा पर से आने जाने वाली गाड़ियों की रफ्तार तेज होगी तथा उनके लिए प्रभात टॉकीज, आगरा गेट,एवं नसिया जी एवं ख्वाजा साहब की दरगाह और जैन धर्म के पवित्र मंदिरों में पैदल आने जाने लोगों एवं विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए भविष्य में यातायात के लिए भारी सिरदर्द साबित हो सकती है,*
*श्री साहू ने संभागीय से आग्रह किया है कि स्मार्ट सिटी अजमेर के अभियंताओं को सक्षम स्तर पर पाबंद एवं निर्देशित कर नसिया जी के पास आने जाने वाले यात्रियों को एलिवेटेड रोड के दोनों और की सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित फुटपाथ पाथवे उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,*

*बाबूलाल साहू,*
Mob,8619189143,
Email I’d, [email protected]

error: Content is protected !!