श्री 1008 इंद्र ध्वज महामंडल विधान आज से प्रारंभ

विद्यासागर तपोवन में दिनांक 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक शुरू होने जा रहा है 1008 श्री इंद्र ध्वज महामंडल विधान विदित है कि इंद्र ध्वज विधान को जैन आगम के विधान ओं का राजा कहा जाता है इंद्र द्वारा इसमें कृतिम अकृतिम जिन मंदिरों की पूजा की जाती है गुरु मां संगम मती माता जी के पावन सानिध्य में शुरू होने जा रहे इस महोत्सव का आज प्रथम दिन है महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 7:00 घट यात्रा महोत्सव से होगा उसके पश्चात ध्वजारोहण क्रिया संपन्न की जाएगी घट यात्रा महोत्सव से होगा उसके पश्चात 7:45 प्रातः काल ध्वजारोहण की क्रिया संपन्न होगी ध्वजा रोहन करने का सौभाग्य श्री प्रदीप सरस्वती पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ है उसके पश्चात भव्य पंडाल जो विशेष रूप से इस आयोजन के लिए बना है उसका उद्घाटन आशा जी शुभम संजय जी विम्मी परिवार करेंगे 8:30 बजेकरेंगे
उत्तमचंद पाटनी सोधर्म इंद्र अजय दोसी चक्रवर्ती उदित बड़जात्या कुबेर बनकर विधान के मुख्य पात्र बने हैं जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकर ने बताया कि 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन संध्या काल में महा आरती भक्ति नृत्य आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे
जागृति मंच के सुनील पल्लीवाल मनीष पाटनी कमल सोगानी कमल बड़जात्या विशाल अजमेरा गौरव पाटोदी विपिन चांदीवाल माणक बड़जात्या आदि ने समस्त अजमेर वासियों को इस विधान में दर्शन करने हेतु आमंत्रित किया है

error: Content is protected !!