सफलता के लिए पुरुषार्थ करना पड़ता है संगम मति माताजी

विद्यासागर तपोवन में चल रहे इंद्र ध्वज महामंडल विधान में आज संगम मति माताजी ने कहा कि सफलता सभी चाहते हैं लेकिन मिलती उसी को है जो पुरुषार्थ करते हैं पुरुषार्थ करने पर ही सफलता का आगमन होता है जीवन में कभी भी इंसान ऐसा असफल हो सकता है लेकिन उसको हार नहीं माननी चाहिए पुरुषार्थ करते रहना चाहिए आज इंद्र ध्वज महामंडल विधान में श्री जी की शांति धारा करने का सौभाग्य विनोद बड़जात्या अजय दोषी को मिला रात्रि में 7:00 बजे भक्ति में आरती के माध्यम से यज्ञ नायक महावीर सोगानी एवं जेके जैन आरती शोभायात्रा लेकर आए भव्य भक्ति और नृत्य के साथ भगवान की आरती की गई आज के वात्सल्य भोज की व्यवस्था राकेश उमंग दोषी करवाने की जागृति मंच की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया व्यवस्था चतुर्मास के अध्यक्ष सुनील जैन होकर ने बताया कि प्रात काल 6:30 से श्री जी की शांति धारा एवं विधान प्रारंभ होगा
स्वर्ण मंदिर से युक्त है इंद्र ध्वज महामंडल विधान हस्तिनापुर से आए हुए पंचमेरू एवं 458 स्वर्ण जिनालय के माध्यम से इंद्र ध्वज महामंडल विधान की शोभा बड़ी प्यारी लग रही है दूर-दूर से श्रद्धालु गण दर्शन करने आ रहे हैं और 108 परिक्रमा लगा कर पुण्य कमा रहे हैं

error: Content is protected !!