कांग्रेसियों ने किया बबलू मेघवंशी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त

अजमेर ! महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन महासचिव शिव कुमार बंसल डॉ संजय पुरोहित मुकेश सबलानिया पियूष सुराणा चेतन पंवार ने वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता
,युवा नेता एवं गो सेवक बबलू मेघवंशी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है !

कांग्रेसियों ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि 38 वर्षीय बबलू मेघवंशी ने गत 1 माह से लंबी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण से पीड़ित गौ माताओं पर दवाई का स्प्रे कर उत्कृष्ट कार्य कर रहे थे! मेघवंशी के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए हाल ही में राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय एवं राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौर ने सम्मानित भी किया था।

error: Content is protected !!