पैलेस ऑन व्हील का ट्रायल टूर 8 अक्टूबर को

अजमेर में किया जाएगा भव्य स्वागत

अजमेर! विश्व की शाही रेल गाड़ियों में शुमार पैलेस ऑन व्हील 8 अक्टूबर शनिवार को ट्रायल दूर से शुभारंभ किया जाएगा। आरटीडीसी के सचिव मनीष फौजदार ने बताया कि आरटीडीसी द्वारा संचालित पैलेस ऑन व्हील्स का ट्रायल टूर का राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। पैलेस ऑन व्हील 8 तारीख 8 अक्टूबर को सायं 6:00 बजे रेलवे स्टेशन अजमेर पहुंचेगी रेलवे स्टेशन अजमेर पर राजस्थान पर्यटन निगम विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र राठौड़,जनप्रतिनिधियों ,प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेन का भव्य स्वागत किया जाएगा एवं गरिमा पूर्ण विदाई दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील 8 अक्टूबर को अजमेर से उदयपुर के लिए रवाना होगी उदयपुर से सवाई माधोपुर पहुंचेगी। पैलेस ऑन व्हील का नियमित दूर 12 अक्टूबर को दिल्ली से प्रारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि पैलेस ऑन व्हील में पर्यटकों के लिए सुंदर सजावट और राजपूताना संस्कृति से सुसज्जित 14 डिब्बे है। जिसमें लगभग 82 मेहमानों को भ्रमण कराया जा सकता है !
उन्होंने बताया कि यूनेस्को की सूची में शामिल विश्व धरोहर स्थलों एवं अन्य स्मारकीय संरचनाओं का भ्रमण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पैलेस ऑन व्हील दिल्ली से प्रारंभ होकर जयपुर अजमेर जोधपुर जैसलमेर चित्तौड़गढ़ रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान उदयपुर भरतपुर पक्षी अभयारण्य एवं आगरा जैसे स्थानों को कवर करते हुए एक शाही यात्रा 8 दिन एवं 7 ऱात का कार्यक्रम प्रदान करेगा। जिसके लिए देशी एवं विदेशी पर्यटकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

धर्मेंद्र राठौड़
अध्यक्ष राजस्थान पर्यटन विकास निगम
+917340608744

error: Content is protected !!