छात्रों को ऐतिहासिक स्थलों का कराया भ्रमण

*व्यावसायिक शिक्षा में विद्यार्थियों को मिल रहें हैं नए नए नवाचार*
====================================
केकड़ी 7 अक्टूबर(पवन राठी)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत एक्सपोजर वोकेशनल शिक्षा कक्षा 6-8 में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ।मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि विद्यार्थियों को इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, ऑटोमोबाइल, आईटी, हस्तशिल्प, कारीगरी, सिलाई आदि का विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया! व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र दाधीच एवं जितेन्द्र गौड़ के निर्देशन में विद्यार्थियों ने चार्ट पेपर पर अलग अलग प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शित किए! जिसमें कम्प्यूटर, कूलर, गाड़ी आदि बनाएं और जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया! छात्रों को वोकेशनल शिक्षा में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित जानकारी दी जाती है एवं सिखाया जाता है, ताकि छात्रों को पढाई के साथ साथ कुशल रोजगार से संबंधित शिक्षा मिले जिससे छात्र भविष्य में अपने हाथ के हुनर में परिपक्व हो सकें! इसमें विद्यार्थियों को नए नए नवाचार सीखने को मिलतें है, ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी मिलती है! एक्सपोजर वोकेशनल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को छात्रों को बघेरा में स्थित वराह मंदिर, ब्रह्माणी माता मंदिर आदि ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया और जानकारी दी गई! इस दौरान प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत, व्यावसायिक प्रभारी विनोद जैन, कुसुम शर्मा, व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र गौड़, जितेन्द्र दाधीच मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!