केकड़ी 7 अक्टूबर(पवन राठी) / कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा केकड़ी के तत्वावधान में आज सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों व अभिभावकों के परामर्श दात्री शिविर का आयोजन यहां महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कृष्णा नगर केकड़ी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा रहे ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत , पूर्व संदर्भ व्यक्ति रामेश्वर प्रसाद चौधरी , प्रधानाध्यापक महात्मा गांधी कृष्णा नगर उपस्थित रहे।
लाभान्वित बच्चों में कोमल कहार D/o बालूराम कहार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खवास कक्षा 8 में अध्यनरत को MR KIT, कुलदीप गुर्जर s/o धनराज गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनिया कक्षा 5 के विद्यार्थी को MR KIT व ट्राई साइकिल व सिजान मंसूरी S/0 इमरान मंसूरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा कक्षा 5 को व्हील चेयर, आरती कहार D/o गोपाल कहार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धुंधरी को MR KIT, हिमांशु s/o मदनलाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाजटा कक्षा 3 को MR KIT, आयुष चमार S/O दिनेश कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजटा कक्षा 5 को H.I KIT प्रदान किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति सोमेश्वर कुमार गौड़ आरपी सीडब्ल्यूएसएन व कुलदीप मीणा आरपी सीडब्ल्यूएसएन व
श्री रामेश्वर चौधरी विशेष शिक्षक रा उ प्रा वि जूनिया गेट श्री सीताराम मीणा रा उ प्रा वि कालेड़ा कवर जी सुश्री सुमन सिंह शेखावत विशेष शिक्षक रा उ मा वि निमोद उपस्थित रहे।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने सभी दिव्यांग बच्चों को सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने एवं इन बच्चों के लिए संवेदनशीलता दिखाते हुए सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलवाने हेतु अभिभावकों का आव्हान किया
