*जिला चिकित्सालय केकड़ी में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर वृक्षारोपण एवं साफ सफाई से दिया संदेश*
केकड़ी 10 अक्टूबर (पवन राठी)
मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी केकडी के तत्वाधान में इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के यौमे पैदाइश पर सादगी पूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया गया।
कमेटी के सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय केकडी में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर उनकी कुशलक्षेम पूछी गई साथ ही अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवं श्रमदान किया गया और लोगों को साफ सफाई से रहने की प्रेरणा दी गई ।इस अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण एवं बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए । सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि कमेटी द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं जिसमे रक्तदान शिविर, आयुर्वेदिक एवं चिकित्सा कैंप ,गरीब यतीम बच्चों को गणवेश वितरण, गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने तथा उनकी आर्थिक मदद करना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना आदि कई कार्यक्रम कमेटी द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते रहे है ।
आगामी 30 अक्टूबर को केकड़ी विधानसभा स्तरीय तीसरा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
आज के फल वितरण कार्यक्रम में कमेटी के सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली ,सचिव जाहिद सहारा, कोषाध्यक्ष गफ्फार अली, मुबारिक हुसैन,खालिक हम्माल,मोहम्मद रफीक भिस्ती, अनवर लोहार ,जावेद शेख, तौसीफ खान ,असलम देशवाली ,महबूब लोहार, गुलजार अहमद,कालू लुहार, आदि ने अपनी अहम सेवाएं दी।