केकड़ी 14 अक्टूबर(पवन राठी)
राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में आज उपभोक्ता क्लब के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ अनीता रायसिंघानी ने उपभोक्ता क्लब के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी हम सभी को होनी चाहिए इसके लिए उपभोक्ता न्यायालय है जहाँ 45 दिन में किसी समस्या का निस्तारण करना होता है।इस अवसर पर डॉ नीता चौहान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उपभोक्ता क्लब की जानकारी दी और कहा कि अपने अधिकारों के लिए न सिर्फ स्वयं जागरूक होना बल्कि आसपास के लोगों को भी जागरूक करना इस क्लब का उद्देश्य है। अतः अधिक से अधिक संख्या में क्लब के कार्यक्रमों में छात्रों की उपस्थिति रहनी चाहिए ताकि उपभोक्ता के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सके। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में छात्रों से कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी होना छात्रों के लिए जरूरी है। प्राय: देखने में आता है कि उपभोक्ता सस्ते के लालच में बिल नहीं लेते हैं और ऐसे में कई बार उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता को अपनी शिकायत हेतु वकील की भी आवश्यकता नहीं है। साधारण कागज पर अपनी शिकायत की जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनीता रायसिंघानी ने एवं धन्यवाद डॉ देवेंद्र सोलंकी ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्लास्टिक मुक्त राजस्थान पर एक मैराथन दौड़ का भी कार्यक्रम किया गया।
