फार्म पोंड हादसे में मृतकों की संख्या दो हुई

केकड़ी 21 अक्टूबर (पवन राठी)शुक्रवार सुबह कादेड़ा रोड पर असंतुलित हुई ट्रेक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार 35 महिला मजदूरों के फार्म पोंड में गिर जाने से अनेक महिलाये खुद अपने स्तर से बाहर निकलने में सफल रही तो कुछ को खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने बाहर निकाला।इस हादसे में कुल 13 महिला श्रमिक घायल हुई और एक 6 वर्षीय बालक लापता हो गया।काफी खोज बीन के बाद भी बालक का पता नही लगने पर अजमेर से एस डी आर एफ की टीम को बुलवाया गया।टीम ने केकड़ी पंहुच कर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बालक के शव को बाहर निकाला।बालक का नाम बिरंम पुत्र सांवरा बैरवा निवासी ग्राम उंगायी है ।इस प्रकार मृतकों की इस हादसे में संख्या दो हो गई है।पुलिस द्वारा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
शुक्रवार सुबह भेरू गेट निवासी बलवीर बलाई खेतो में काम करने के लिए काजीपुरा सहित अन्य क्षेत्र की महिला मजदूरों को ट्रेक्टर ट्रॉली में बैठाकर पने खेत पर लेकर जा रहा था।खेत से पहले ही मोड़ पर ट्रेक्टर असंतुलित हो गया जिससे उसमें सवार 30-35 महिलाये वंहा स्थित पोंड में जा गिरी।

error: Content is protected !!