जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक

दिनांक 21.10.2022। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में दिनांक 21.10.2022 को मध्यान्ह् 12ः15 बजे साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में माननीय जिला परिषद सदस्यगण श्री हगामी लाल जी, उपजिला प्रमुख, श्री महेन्द्र सिंह मझेवला, श्री पुखराज पहाड़िया, श्री दिलीप पचार, श्रीमती अमृता सिंह, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, श्री कैलाषचन्द्र तरड़िया, श्रीमती मीरा कंवर, श्री खुषीराम वैष्णव, श्री सीताराम, श्री नाथूलाल नूवाद, श्री जगदीष चौधरी, श्री गणेष, श्रीमती गोरली उर्फ गोरा देवी, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती किरण रायपुरिया, श्री श्रवण सिंह, श्री श्रीलाल तंवर, श्री होनहार सिंह राठौड़, प्रधान केकड़ी, श्री दिनेष नायक, प्रधान, पीसांगन, श्री गणपत लाल, प्रधान, जवाजा, श्री रामचन्द्र थाकण, प्रधान, किषनगढ़, श्रीमती सीतादेवी, प्रधान, अंराई, श्री सम्पत राज जैन, प्रधान, भिनाय, श्रीमती सीमा रावत, प्रधान, अजमेर ग्रामीण एवं श्री अंषदीप, जिला कलक्टर, अजमेर, श्री चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, अजमेर, श्री हेमन्त स्वरूप माथुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की पुष्टि के साथ ही गत बैठक मे लिये गये निर्णयो की अनुपालना की पुष्टि एवं चर्चा की गई। जिले में पेयजल, विद्युत व्यवस्था, सड़को, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा षिक्षा से संबंधित समस्याओ पर चर्चा की गई एवं अन्य विभागो के क्रियाकलापो पर विचार विमर्ष किया गया। स्वच्छ भारत मिषन के तहत शौचालय से वंचित पात्र परिवारो के शौचालय निर्माण एवं निर्मित शौचालयो के लाभार्थियो को प्रोत्साहन राषि के भुगतान की समीक्षा की गई। सामुदायिक स्वच्छता परिसरो के निर्माण, उपयोगिता एवं रख-रखाव की समीक्षा की गई। ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन अन्तर्गत करवाये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना का व निजी आय से किए गए एवं कराये जा रहे कार्यो का अनुमोदन सहित विभिन्न बिन्दुओ पर भी चर्चा कर अनुमोदन किया गया।
बैठक के मुख्य बिन्दुः-
समस्त जिला परिषद सदस्यगण ने जिला प्रमुख को अवगत कराया कि जिला परिषद अधीन पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों की जाने वाली सधारण एवं ग्राम सभाओं किसी भी जिला परिषद सदस्यगण को नहीं बुलाया जाता है और नहंी किसी प्रकार की सूचना दी जाती है और नहीं हमारे प्रस्तावों को ग्राम पंचायतों द्वारा सम्मिलित किया है इस हेतु अधीनस्थ अधिकारीगण को पाबन्द करने की मांग की।
जिला परिषद सदस्यगण श्री महेन्द्र सिंह मझेवला, श्री पुखराज पहाड़िया, श्री दिलीप पचार, श्रीमती अमृता सिंह, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, श्री कैलाषचन्द्र तरड़िया अजमेर जिले में गड़बड़ाई पेयजल व्यवस्था की ओर जिला परिषद सदस्यगण ने सदन का ध्यान आकर्षित कर अवगत कराया कि अजमेर जिले की जीवनरेखा बीसलपुर बांध की भराव क्षमता उच्चतम स्तर होने के बाद भी अजमेर जिले में पानी नियमित रूप से नही दिया जा रहा है। नियमित पानी की सप्लाई नही होने से ग्रामीण क्षेत्र में हो रही परेषानी के संबंध में अवगत कराया कि कही-कही पर 48 घंटे में तो कही पर 120 घंटे में पानी की सप्लाई की जा रही है जिससे ग्रामीणो में रोष व्याप्त है।अत ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई को नियमित अन्तराल से किये जाने की मांग की गई।
श्री महेन्द्र सिंह मझेवला, श्री पुखराज पहाड़िया, श्री दिलीप पचार, श्रीमती अमृता सिंह, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, श्री कैलाषचन्द्र तरड़िया, श्री खुषीराम वैष्णव, श्री सीताराम, श्री नाथूलाल नूवाद, श्री जगदीष चौधरी, श्री गणेष, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती किरण रायपुरिया, श्री श्रवण सिंह, श्री श्रीलाल तंवर जिला परिषद सदस्यगण ने ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में चल रही घर-घर योजना के तहत दिये जा रहे कनेक्षनों के संबंध में सदन का ध्यानार्षण किया साथ ही जिला प्रमुख से निवेदन है इस योजना की विस्तृत जानकारी ग्रामीणजन को उपलब्ध करावें साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जिन घरो को नहीं जोडा गया है या जो ढाणी या ग्राम इससे अछूते है को इस योजना का लाभ दिलाया जायें।
श्री महेन्द्र सिंह मझेवला, श्री पुखराज पहाड़िया, श्री दिलीप पचार, श्रीमती अमृता सिंह, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, श्री कैलाषचन्द्र तरड़िया, श्री खुषीराम वैष्णव, श्री सीताराम, श्री नाथूलाल नूवाद, श्री जगदीष चौधरी, श्रीमती किरण रायपुरिया, श्री श्रवण सिंह, श्री श्रीलाल तंवर, जिला परिषद सदस्यगण ने पीसांगन, केकड़ी, जवाजा, अंराई क्षेत्र में सड़कों के खस्ताहाल होने के संबंध में अवगत कराया साथ ही बताया कि सड़को की जर्जर स्थिति के कारण आये दिन क्षेत्र में दुर्घटना होती रहती है जिससे ग्रामीणो को क्षति पंहुचती है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नही किया जा रहा है। सड़को की खस्ताहाल हालत को दुरस्त करवाने हेतु अधिकारियों को निर्देष देने के लिये निवेदन किया।
श्री हगामी लाल जी, उपजिला प्रमुख, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, श्री खुषीराम वैष्णव, श्री सीताराम, श्री नाथूलाल नूवाद, श्री जगदीष चौधरी, श्री गणेष, जिला परिषद सदस्यगण ने ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान समय में चिकित्सा अधिकारियों की कमी जिला प्रमुख को अवगत कराया।
जिला परिषद सदस्यगण ने अधिकाषं ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा सुचारू रूप से नहीं चल रही को सुचारू कराने हेतु भी जिला प्रमुख को अवगत कराया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में गत बैठक की अनुपालना पर चर्चा की गई। बैठक में जिला वार्षिक योजना वर्ष 2022-23 की माह सितम्बर 2022 तक की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा, डी.पी.डी.पी, बी.आर.डी.पी., जी.पी.डी.पी. की समीक्षा, एन.पी.ए. की समीक्षा के साथ ही समिति से संबंधित अन्य बिन्दुओ पर भी चर्चा की गई।
बैठक के समापन में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा ने उपस्थित जिला परिषद सदस्यगण, प्रधानगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण द्वारा बतायें गये जो भी नीतिगत कार्य है उन्हे समयानुसार पूर्ण किया जावें व ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्या को शीघ्र ही निस्तारित किया जावें। अपने अपने पदीय दायित्वयों को ईमानदानरीपूर्वक निभाकर ग्रामीण क्षेत्रों व अजमेर जिले के सर्वागीण विकास में सभी अपनी भागीदारी देने हेतु जिला स्तरीय अधिकारीगण से आग्रह किया। जिला प्रमुख द्वारा समस्त पधारे जनप्रतिनिधिगण व जिला स्तरीय अधिकारीगण को दीवापली की शुभकामनाऐं देकर मंगल दीपावली की कामना की।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!