प्रशासन शहरों के संग अभियान 7 जनवरी से

ब्यावर। राज्यसरकार के आदेशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012 द्वितीय चरण 7 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा। इस द्वितीय चरण केा दृष्टिगत रखते हुए ब्यावर नगरपरिषद द्वारा अभियान के तहत वार्ड-वाईज़ कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। शिविर स्थल नगरपरिषद कार्यालय परिसर रहेगा। नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य एवं आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के इस द्वितीय चरण के दौरान किये जाने वाले कार्याे की पत्रावली 15 फरवरी तक लगाई जा सकेगी, साथ ही इस तिथि तक दर्ज़ कराई पत्रावलियों पर ही शिथिलता का लाभ देय होगा तथा 16 फरवरी से 31 मार्च तक फोलोअप शिविर रहेगे। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न धाराओं में एम्पावर्ड कमेटी का े अधिकार दिये गए हैं।
वार्डवाईज़ कार्यक्रम घोषित
नगरपरिषद आयुक्त श्री चारण ने बताया कि जनवरी माह में 7 जनवरी को वार्ड नं0 एक के लिए, 9जनवरी को वार्ड नं. 2 व 3 हेतु, 15 को वार्ड्र नं. 4 व 5 हेतु , 16 को वार्ड नं. 6 व 30 हेतु, 22 को वार्ड नं. 31 व 32 हेतु, 24 को वार्ड नं. 33 व 34 हेतु, 29 को वार्ड नं. 35 व 36 हेतु तथा 30 जनवरी को वार्ड नं. 37 व 38 हेतु अभियान के तहत नगरपरिषद कार्यालय परिसर में शिविर लगाया जाएगा।
इसी तरह फरवरी माह में 5 फरवरी को वार्ड नं. 39 व 40 हेतु, 7 को वार्ड नं. 41 व 42 हेतु तथा 12 फरवरी को वार्ड नं. 43, 44 व 45 हेतु जबकि 14 फरवरी को शहर के समस्त वार्डाे के लोगों केा लाभान्वित करने केलिए प्रशासन शहरों के संग शिविर नगरपरिषद कार्यालय परिसरमें लगाये जाएंगे।
नगर परिषद आयुक्त के अनुसार अभियान के दौरान 17 जून 1999 से पूर्व बसी कॉलोनियों का नियमन कर पट्टे ज़ारी किये जाएंगे। दिनांक 17 जून 1999 के बाद की योजनाएं जिनकी 27 मई 2011 से पूर्व 90-बी हो चुकी है, संबंधी कॉलोनियों का नियमन कर पट्टे दिये जाएंगे। इसके साथ ही स्टेट ग्रांट एक्ट, खांचा भूमि व कच्ची बस्ती संबंधी नियमन कार्यवाही, भूखण्ड हस्तांतरण, भवन मानचित्रा स्वीकृति, भवनों के पुनर्गठन / उप -विभाजन कार्यवाही, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रा ज़ारी किये जाने सहित अनेक कार्य्र सम्पादित कर जरूरतमंद लोगों को अभियान के तहत लाभान्वित किया जाएगा।

error: Content is protected !!