इन्टैक विरासत क्लब प्रभारी शिक्षकों कर कार्यशाला मंगलवार को हुई शुरू

इन्टैक विरासत शिक्षा निदेशक पूर्णिमा दत्त ने दिया विशेष प्रशिक्षण

अजमेर/ भारतीय सांस्कृतिक निधि ‘इन्टैक‘ के अजमेर चैप्टर द्वारा दो दिवसीय ‘विरासत क्लब प्रभारी शिक्षक कार्यशाला‘ मंगलवार 22 नवम्बर को गुजराती स्कूल के प्रमोद सभागार में आरंभ हुई। कार्यशाला में इन्टैक दिल्ली मुख्यालय से आयीं विरासत शिक्षा एवं संचार सेवा की निदेशक पूर्णिमा दत्त ने इन्टैक के उद्देश्य और गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा आज नयी पीढ़ी को हमारी धरोहर की जानकारी देने और उनके संरक्षण के प्रति जागरूक करने की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने विविध रोचक अभ्यासों के माध्यम से प्राकृतिक, सामग्री, वास्तुकला और अमूर्त विरासत के बारे में बताया तथा समूह बनाकर इसपर चर्चा भी हुई। सहयोगी प्रशिक्षक नानकी कौर ने हैरीटेज क्लब हेतु नियत पुस्तकों और प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। प्रथम सत्र में चैप्टर के कोकन्वीनर उमेश कुमार चौरसिया ने रूचिकर पीपीटी के द्वारा अजमेर की समृद्ध विरासत का परिचय कराते हुए कहा कि अजमेर नगर पौराणिक काल से ही भारत की आध्यात्मिक शक्ति और धरोहर का प्रमुख केन्द्र रहा है।
आरंभ में चैप्टर कन्वीनर राजेश गर्ग ने बताया कि अजमेर के 35 निजी और सरकारी विद्यालयों मे हैरीटेज क्लब खोले जा रहे हैं जिनकी विविध गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर विरासत संबंधी प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। स्कूल प्राचार्या सुनीता शर्मा ने आभार व्यक्त किया। व्यवस्था प्रभारी सोमरत्न आर्य ने संचालन किया तथा अनिल लोढ़ा, मुकेश भार्गव, विजय शर्मा, सुभाष चांदना, जेपी भाटी, एसपी कटारिया, अनिल माथुर, लता शर्मा, योगिता टंडन और रमेश पात्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला में प्रथम दिन 24 विद्यालयों के 48 प्रभारी शिक्षकों ने सहभागिता की। कार्यशाला के दूसरे दिन कल 23 नवम्बर को प्रातः 9ः30 बजे के सत्रों में मुख्यतः मैगजीन व राजकीय संग्रहालय का भ्रमण रहेगा। तत्पश्चात 11 बजे से गुजराती स्कूल सभागार में विरासत क्लब के संचालन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!