भामाशाह के जन्म दिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में हुवा 115 यूनिट रक्तदान

केकड़ी 25 नवंबर (पवन राठी)
सावर में हुआ 115 यूनिट रक्तदान
भामाशाह सेठ श्री बजरंग लाल जी तापड़िया के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सावर में 115 यूनिट रक्तदान हुआ । सुप्रीम फाउंडेशन के समन्वयक श्री केदार पांडे ने बताया की बजरंग लाल जी तापड़िया के द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग में लगभग 1300 शिक्षक स्वयं के खर्चे पर लगाए गए हैं । ऐसे भामाशाह के 89वे जन्मदिवस पर रक्तदान के माध्यम से उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। शिविर के उद्घाटन में पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह जी शक्तावत, राजेश जी जांगिड़, पुष्पेंद्र सिंह जी , अजमेर जिला युवा संगठन अध्यक्ष विष्णु जी बांगड़ केकड़ी युवा मंडल सचिव, अंकित जी हेडा ,रोहित राठी ,आदित्य जी शर्मा, इकबाल जी, उमाशंकर जी, राकेश जी, राजीव जी तिवारी, भोलाराम जी वैष्णव, जितेंद्र सैनी, निर्मल खारोल , साक्षी धाबाई, रानू दरोगा, बनवीर जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।सभी अतिथियों ने भामाशाह श्री तापड़िया जी के जन्मदिवस पर अधिकाधिक रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी ने बजरंग लाल जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करके दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की।
अंत में गोविंद प्रसाद शर्मा देवराज कुमावत के द्वारा मेडिकल टीम का सम्मान करके शिविर का समापन किया

error: Content is protected !!