दिव्यांग बच्चों के लिए किए गये विभिन्न कार्य
अजमेर 5 दिसम्बर 2022 दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यरत संस्था राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, मीनू स्कूल एवं शीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र अद्वैत में मेयो कॉलेज के द्वारा दिनांक 28 नवम्बर 2022 से 4 दिसम्बर 2022 मेयो इण्टरनेशनल सोशियल सर्विस प्रोजेक्ट 2022 का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट के तहत मेयो कॉलेज अजमेर एवं मेयो गर्ल्स कॉलेज, अजमेर, मयूर स्कूल अजमेर, इण्डियन स्कूल अल घूबरा, मॉर्डन स्कूल बाराखम्बा रोड़, सनबीम इंगलिश स्कूल भगवानपुर, वेलहम बॉयस् स्कूल देहरादून तथा मयूर चौपासनी स्कूल के 77 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना के अनुसार प्रोजेक्ट के तहत अद्वैत केन्द्र में नया सेन्सरी पार्क विकसित किया गया। मीनू स्कूल में सेन्सरी पार्क एवं एक्टीविटि पार्क का नविीनिकरण कार्य किया गया साथ ही हास्टल के रूम में रंग रोगन तथा दक्ष नर्सरी में पौधारौपण एवं गमलों को सजाने आदि कार्य पूर्ण किए गए।
पॉच दिवसीय एम.आई.एस.एस.पी. 2022 का समापन समारोह संस्था मुख्यालय चाचियावास में आयोजित हुआ। इस दौरान मेयो कॉलेज के निदेशक ले.जनरल सुरेन्द्र कुलकर्णी ने प्रोजेक्ट के तहत किए गए कार्यों का अवलोकन किया एवं सभी छात्र-छात्राओं तथा फेकल्टी को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना ने प्रोजेक्ट के तहत किए गए कार्यों का प्रस्तुतिकरण करते हुए बताया कि ये कार्य दिव्यांग बच्चों के विकास में उपयोगी साबित होंगे साथ ही प्रोजेक्ट से जुड़े छात्र-छात्राओं में दिव्यांगजन के कल्याण के लिए संवेदनशीलता का विकास होगा। कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति ने किया तथा लक्ष्मण सिंह चौहान, ईश्वर शर्मा, सीमा मालोदिया, कान सिंह तथा सागर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सहयोग किया।
(अनुराग सक्सेना)
संयुक्त निदेशक
मो. 998238235