कर्मचारी हड़ताल के बावजूद चल रहा ए डी जे 2 कोर्ट केकड़ी

उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग की है मिशाल
केकड़ी 7 दिसंबर (पवन राठी)केकड़ी में राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा अजमेर के आह्वान पर बहुसंख्यक कर्मचारी विगत 6 दिनों से हड़ताल पर है ।जिससे न्यायालयों का कार्य लगभग ठप्प सा हो गया है।केवल न्यायाधीश गण तारीख बदल रहे है और अब तो न्यायिक हिरासत वाले प्रकरणों में भी तारीखे दी जाने लगी है।
इन विषम परिस्थितियों में भी अपर जिला एवम सत्र न्यायालय संख्या 2
पूर्व की भांति ही कार्य कर रहा है।इसका सम्पूर्ण श्रेय कोर्ट की विद्वान न्यायाधीश श्रीमती कुंतल जैन को जाता है जो उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करके न्यायालय को चला रही है।इसके लिए वे बधाई और साधुवाद की पात्र है।
जिला जज एम एल भाटी ने बार के शपथ ग्रहण समारोह में कहा था कि जिले की सबसे बेहतरीन न्यायिक अधिकारियों की टीम केकड़ी में पदस्थापित है उसे पूर्ण रूप से साकार कर रही है विद्वान न्यायाधीश कुंतल जैन जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम ही है।ये कुशाग्र बुद्धि की धनी है और केकड़ी न्यायालयों की नियंत्रण अधिकारी भी है इस नाते भी ये अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सबसे अग्रणी है।
जिसकी चर्चाएं कस्बे में अब आम हो चुकी है।

error: Content is protected !!