मतदाताओं को जागरूक करने का किया आह्वान

केकड़ी 7 दिसंबर(पवन राठी)
कस्बे के अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में बुधवार को एक दिवसीय मतदाता जोड़ने का शिविर आयोजन किया गया। कैंडिडेट एस एस आई आर ओ राम कल्याण मीणा तहसीलदार केकड़ी ने अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को मतदाता सूची से जुड़ने का आह्वान किया तथा आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने की विधि समझाते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। स्वीप प्रभारी जय कांत शर्मा ने कहां की वर्तमान में नव मतदाता पंजीयन अभियान चल रहा है जिसमे वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से सभी युवा युवती जिनकी आयु 17 वर्ष पूर्ण हो गई है वह आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से ई -ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं तथा फार्म नंबर 6, 6b, 7 एवं 8 सहित सभी फार्म भरने की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वीप की जानकारी दी तथा किस प्रकार कॉलेज के युवा छात्र मतदाता जागरूकता का कार्य कर सकते हैं इसके बारे में बताया। शोएब मीडिया प्रभारी बनवारी लाल शर्मा ने पीपीटी तथा वीडियो के माध्यम से सभी को भ्रांतियां दूर करते हुए सभी विद्यार्थियों के मोबाइल पर वीएचए डाउनलोड करवा कर संपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के शंकर लाल मेघवंशी, प्रहलाद कुमावत,अनिल कुमार वर्मा, लाल चंद साहू ,केदार चौधरी, मुख्तार मोहम्मद, सुरेश कुमार, विक्रम सेन, अक्षिता गौड़ ,जितेंद्र शर्मा सहित मौजूद थे।

error: Content is protected !!