सहकारी समिति चुनावो में धांधली से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यालय व गोदाम पर जड़ा ताला

वापस चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की है मुख्य मांग

केकड़ी 7 दिसंबर (पवन राठी)बिना सार्वजनिक सूचना के चुनाव करवाना सहकारिता विभाग को अब घाटे का सौदा साबित हो रहा है।
विगत 27 नवंबर को बिना किसी सार्वजनिक सूचना के बघेरा सहकारी समिति के चुनाव करवा लिए गए थे जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।
इस संबंध में विगत दिनों ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर के आगमन पर ज्ञापन देकर वापस चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई थी।
एक सप्ताह बीत जाने पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सहकारी समिति कार्यालय और गोदाम पर ताला जड़ कर अपने आक्रोश को प्रदर्शित किया और चेतावनी दी है कि यदि चुनाव प्रक्रिया वापस शुरू नही की गई तो ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसके लिए पूर्ण रूप से प्रशासन उत्तरदायी होगा।
इस मौके पर बघेरा कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ओम प्रकाश सुवालका वर्तमान सहकारी समिति अध्यक्ष बाबूलाल प्रजापत रामगोपाल रामप्रसाद मीणा राधाकिशन सैनी रामावतार मेघवंशी प्रह्लाद जाट सत्यनारायण माली वीर बहादुर सिंह कैलाश माली सोनू राठौड़ मोहन लाल प्रह्लाद फौजी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!