पापी पेट के लिए छोटी सी उम्र में बच्ची ने दिखाए करतब

केकड़ी 10 दिसंबर (पवन राठी )
अपना पेट भरने के लिए और परिवार का पेट भरने के लिए छोटी सी बच्ची ने केकड़ी में जगह-जगह करतब दिखाए। अपनी जान जोखिम में डालकर बच्ची एक पैर से रस्सी पर चल रही है। घूमते घूमते ही यह बच्चे और परिवार जगह-जगह करतब दिखाकर अपना पेट भरते हैं। जनता से जो पैसा इकट्ठा होता है उसी से यह परिवार अपना पेट भरते हैं। क्या सरकार इन बच्चों को या इन परिवारों को कोई सुविधाएं नहीं देती है। जिस उम्र के बच्चों को पढ़ाई करनी चाहिए और वे सड़कों पर घूम रहे हैं। जिन्हें शिक्षा मिलनी चाहिए। वे रस्सी पर अपना करतब दिखा रहे हैं। ये बच्चे भी देश का भविष्य है। आखिर कौन सुनेगा इन बच्चों की पुकार।

error: Content is protected !!