अशक्तजनौ,विधवा महिलाओं एवम बुजुर्गो को ठंड से बचाव हेतु कम्बल का वितरण

प्रभात क्लब अजमेर द्वारा अजमेर के अंचल के ग्राम डोडियाना एवम नाथूथला में निवास कर रहे एक सौ बीस अशक्तजन,विकलांग,विधवा महिलाओं,बुजुर्गो के अलावा अन्य जरूरतमंद व्यक्तियो को ठंड से राहत प्रदान कराने की भावना से सोढ़ी के कम्बल भेंट किए गए
महामंत्री अतुल पाटनी ने बताया कि तेरह सदस्यीय प्रभात क्लब के अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी ने ग्रामवासियों को सेवा भेंट करने से पूर्व अपने उद्बोधन में सभी ग्रामवासियों की कुशल क्षेम पूछी एवम कम्बल की सेवा को सम्मान सहित ग्रहण करने का अनुरोध किया
महामंत्री अतुल पाटनी ने बताया कि विगत पच्चीस वर्षों से क्लब अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी, डॉक्टर वाई एस झाला,अमृतमल बोहरा,आर पी अग्रवाल,जे के जैन,राजेंद्र गांधी आकाश ज्वेलर्स, अतुल पाटनी,सुधीर मूंदड़ा,विपुल मेहता,नितेश चौधरी,निलेश अग्रवाल,महेश मित्तल एवम सुमन रियावाला सामाजिक सरोकार के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सेवा देकर ग्रामवासियों को राहत प्रदान कराने के साथ जीवदया के कार्य को अपनाए हुए है

error: Content is protected !!