यशस्विनी माता जी का आज होगा भव्य मंगल प्रवेश

अजमेर की पावन धरा पार्श्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर में आजपूज्य गणिनी आर्यिका 105 स्याद्वादमति माताजी की परम शिष्या गणिनी आर्यिका 105 यशस्विनी माताजी संसघ का भव्य मंगल प्रवेश प्रातः 8:30 बजे होगा
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि प्रवेश के भव्य अवसर पर पार्श्वनाथ कॉलोनी में 21 स्वागत द्वार बनाए गए हैं और कॉलोनी के प्रत्येक जैन परिवार माताजी के पाद प्रक्षालन कर माता जी के चरणों का अभिनंदन करेंगे
18 दिसंबर को प्रातः8:30 बजे एमपीएस स्कूल के पास से होते हुए मित्तल चैंबर्स पार्श्वनाथ कॉलोनी के मार्ग से प्रवेश करेंगे और संत भवन मैं जाकर शोभा यात्रा का समापन होगा माताजी का गत चतुर्मास मेड़ता सिटी में हुआ था और अब अजमेर में आगमन पर सभी श्रद्धालु हर्षित है
17 दिसंबर को माताजी ने कडेल गांव से विहार कर बूढ़ा पुष्कर में रात्रि विश्राम किया पैदल विहार करने वाले महावीर अजमेरा माणक बड़जात्या अशोक अजमेरा आदि साथ चल रहे हैं बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रदीप पाटनी ने भी माता जी को श्रीफल अर्पित किया मंगल प्रवेश में मेड़ता किशनगढ़ कुचामन आदि नगरों से श्रद्धालु गणों का आगमन होगा

error: Content is protected !!