सम्मेद शिखर की पवित्रता को बचाए रखने हेतु सांसद चौधरी से की षिष्टाचार मुलाकात

आज दिनांक 17 दिसम्बर 2022 – सम्मेद शिखर की पवित्रता को बचाए रखने हेतु पूरे भारतवर्ष में चल रहे आंदोलन के तहत अजमेर में विभिन्न प्रकार की शांतिप्रिय निरोधात्मक गतिविधियां संचालित है।
दिगंबर जैन महासंघ के महामंत्री प्रकाश पाटनी ने बताया कि इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज सम्मानीय सांसद भागीरथ चौधरी से एक शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा गया एवं लोकसभा में इस मुद्दे पर पुरजोर चर्चा कर सकारात्मक परिणाम जैन समाज को दिलवाए जाने हेतु निवेदन किया गया साथ ही सभी दिगंबर जैन महासंघ के द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में सकल जैन समाज के विशिष्ट सदस्यों के दल अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। उक्त मुलाकता में प्रमोदचंद सोनी के नेतृत्व में पुखराज पहाड़ियां, उपमहापौर नीरज जैन, महामंत्री प्रकाश पाटनी, माणिकचंद सिसोदिया, संजय जैन, विनीत जैन, मनीष गदिया, मिश्रीलाल गदिया, दिनेश पाटनी, सुशील बाकलीवाल, संजय जैन, मंडोत, श्रीमती अलका दूधेडिया, श्रीमती सुशीला पोखरना, श्रीमती प्रतिभा सोनी, श्रीमती मोनिका लोधा, श्रीमती अलकेश जैन, श्रीमती श्रीतमा जैन, श्रीमती मधु पाटनी, माणकचंद सिसोदिया, वीरेंद्र जैन नेताजी, नितिन जैन पार्षद सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख एवं वंशानुगत सज्जादानशीन दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा की झारखंड स्थित सम्मेद शिखर पर्वत जैन समाज का पवित्र तीर्थ स्थान होने से जैन धर्म का प्रमुख आस्था का केंद्र है जिसे हाल ही में पर्यटन स्थल घोषित करने की अधिसूचना जारी हुई है जिस से समग्र जैन समाज पीड़ित है तथा दरगाह दीवान ने कहा की जैन समाज शिक्षित सभ्य एवं शांति प्रिय समाज है। सरकार को उन की धार्मिक आस्था को दृष्टिगत रखते हुए धर्म की आस्था के केंद्र पर्वत को पवित्र स्थल ही रहने दिया जाना चाहीए ना कि उसे पर्यटन स्थल बनाया जाए जिससे उसकी पवित्रता नष्ट हो।

(प्रकाष जैन पाटनी)
महामंत्री
9829332777

error: Content is protected !!