अजमेर जिले के 79 गावो में खुलेगी राशन की दुकाने

बारहवीं पास 20 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन*
केकड़ी 21 जनवरी (पवन राठी) अजमेर जिले के 79 गांवों में राशन की नई दुकान खुलेगी । इसके लिए बारहवीं पास युवक आवेदन कर सकेंगे, आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। जिला रसद अधिकारी विनय कुमार ने बताया की नई दुकाने पीसांगन के नरियावास, पीसांगन, गोविन्दगढ़, ब्रिक्रियावास, अमरगढ़, नागेलाव, हरिपुरा, धुवाडिया, रामनगर, केसरपुरा मेवाडिया, पावृधान तथा बिजवरगर में हनुतिया, उत्तम, शिवनगर और बरल एवं मसूदा में कानाखेड़ा, रामपुरा, बचपड़ी, खरवा, मानपुरा, रायपुरा, कालाहेड़ी व गुवाड़िया तथा भिनाय में बड़ली, देवलियाकलां, राममालिया, कुम्हारिया, भिनाय, चावण्डिया, देवपुरा व केरियाखुर्द के लिए आवेदन मांगे हैं। इसी तरह व्यावर में वार्ड संख्या 27, 4, जालियाबास रुपा, भैरुखेड़ा, सोनियाडा, लोटियाना, सरमालिया, तुन्द्री मेहन्द्रातान, बिलियावड़, नून्द्री मालदेव, कुशालपुरा, बाडिया भाऊ व टॉडगढ़ में बराखन और सरवाड़ में अरवड, शेरगढ़, खोरिया, जालियाबास रुपा, भैरुखेड़ा, सोनियाडा, लोटियाना, सरमालिया, तुन्द्री मेहन्द्रातान, बिलियावड़, नून्द्री मालदेव, कुशालपुरा, बाडिया भाऊ व टॉडगढ़ में बराखन और सरवाड़ में अरवड़, शेरगढ़, खोरिया, सुनारिया, गोपालपुरा, मदनपुरा, भाटोलाव, ताजपुरा, डबरेला तथा टांटोटी में टांटोटी, कल्याणपुर, मोतीपुरा, जावला, शोकलिया एवं केकड़ी में वार्ड संख्या 9, तसवारिया, भीमडावास, देवगाव बघेरा, मेवदाकलां, निमोद तथा सावर में घटियाली, प्रतापपुरा, सावर, सदारा और बाढ़ का झोपड़ा के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

error: Content is protected !!