श्री आदिनाथ निर्वाण दिवस एवं दीक्षार्थी की बिन्दोरी व गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न

केकड़ी 21 जनवरी(पवन राठी)
घंटाघर स्थित श्री आदिनाथ जैन मंदिर मे धार्मिक कार्यक्रमों के साथ निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया गया ,जिसके अंतर्गत प्रात:जिनाभिषेक एवं शांतिधारा के साथ नित्य नियम पूजा एवं भगवान के निर्वाण मोदक समर्पण किये गये। शांतिधारा के पुण्यार्जकन घीसालाल कैलाशचंद कंवरपाल अशोक कुमार मेहरूकलां परिवार ने प्राप्त किया ।
बोहरा कॉलोनी स्थित श्री नेमीनाथ मंदिर एवं श्री ऋषभनाथ जिनालय में भी धार्मिक क्रियाओं के साथ भगवान‌ का निर्वाण कल्याणक मनाया गया।
केकड़ी गौरव बालाचार्य श्री निपुणनंदी महाराज के संघस्थ ब्रह्मचारी ओम प्रकाशजी कोटा (नैनवां वाले) को जैनेश्वरी शुल्लक दीक्षा आगामी 1 फरवरी 23 को तीर्थराज सम्मेद शिखर में बालाचार्य द्वारा प्रदान की जायेगी ,इसके तहत दीक्षार्थी की बिन्दोरी एवं गोद भराई का कार्यक्रम सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में किया गया ।
इसके तहत दीक्षार्थी की बिंदोरी श्री नेमिनाथ मंदिर से ऋषभनाथ जिनालय होते हुए से जुलूस के रूप में श्री पार्श्वनाथ मंदिर, श्री चन्द्रप्रभु चैत्यालय होकर श्री आदिनाथ मंदिर पंहुचे जहां दीक्षार्थी की गोद भराई का कार्यक्रम संगीतमय गाजे बाजे व नृत्य के साथ सम्पन्न हुआ ।

error: Content is protected !!