मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक

वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम की प्रतिज्ञा ली ।

दिनांक 24.01.2023 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास में मतदान दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत मानव श्रृंखला के माध्यम से वयस्क दिव्यांगजनों एवं सागर कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमान् अभिषेक गुप्ता (सहायक निदेशक) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर, संस्था निदेषक श्रीमान् राकेष कुमार कौषिक, डॉ. भगवान सहाय शर्मा (उपनिदेशक-एच.आर.डी.) राजविन्दर कौर आदि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया । श्रीमान् अभिषेक गुप्ता का स्वागत संस्था निदेषक श्रीमान् राकेष कुमार कौषिक द्वारा बुके देकर किया गया । अपने उद्बोद्धन मे अभिषेक गुप्ता ने सभी प्रशिक्षणार्थीयों को मतदान की महत्वता बताई तथा मतदान के लिए अपने आस-पड़ोस के नव मतदाताओं के नाम मतदान बूथ पर जुड़वाने की प्रक्रिया से अवगत करवाया ।संस्था निदेषक श्रीमान् राकेष कुमार कौषिक द्वारा षाब्दिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं के षत्-प्रतिषत मतदान करवाने के लिए अपील कर बूथ तक आने के लिए प्रेरित किया गया । बी.एड़ विशेष शिक्षा के प्रशिक्षणार्थी दीपक खत्री द्वारा मतदान दिवस के अवसर पर सभी को शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम के अन्त मे डॉ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया गया ।

(डॉ. भगवान सहाय शर्मा)
उप निदेशक एच.आर.डी.
मो.नं. 9414832350

error: Content is protected !!