केकड़ी 26 जनवरी(पवन राठी)
माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी की सदस्यों द्वारा बसंत पंचमी पर्व पर देवगांव गेट गौशाला में गायों की पूजा अर्चना कर लापसी व हरा चारा खिलाकर बसंत पंचमी महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया व खुशहाली की मनोकामना की । इस अवसर पर अध्यक्ष कौशल्या गर्ग, कोषाध्यक्ष गायत्री बंसल , प्रभा गर्ग, मंजू फतेहपुरिया, चंद्रकांता गर्ग, अलका चौकड़ी वाल, मंजुलता न्याति, रमा बंसल, राधा छापर वाल, कला गोयल, कैलाशी देवी सोनी, इंद्रा नुवाल, सुमित्रा राठी, किरण शर्मा, सुशीला नुवाल, अंकिता तोषनीवाल, पार्वती तोषनीवाल व सदस्यों ने भाग लिया ।
