गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी हर्षोउल्लास से भार्गव समाज ने मनाया

विद्यालय में नाश्ता व पाठ्यसामग्री की वितरित

अजमेर 27 जनवरी। अजमेर भार्गव सभा द्वारा कचहरी रोड़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में सभा सदस्यों ने शिक्षकों व विधार्थियों के साथ गणतन्त्र दिवस व शिक्षा की देवी माँ सरस्वती का पावन दिवस बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाया।
संस्था सचिव अत्रि भार्गव ने बताया कि ध्वजारोहण एवं सरस्वती पूजन में सभासदों ने भाग लेकर सभी बच्चों को लड्डू, समोसा, बिस्कुट, केले व स्टेशनरी का वितरण किया।
संस्था के सचिव ने बताया कि विद्यालय के बच्चे गरीब है मगर प्रतिभाशाली है सभा की ओर से पारुल ने बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए ग्रीष्मकालीन समर कैम्प लगाने का निर्णय लिया है, ताकि उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकें।
समारोह में मन्जू भार्गव, पुनीत भार्गव, पारुल भार्गव, नीरज भार्गव, पंकज भार्गव, नीता भार्गव, मुनेश भार्गव, पंकज भार्गव, दीपक भार्गव, शिल्पा भार्गव सहित अन्य समाजबंधु उपस्थित थे।
समारोह का संचालन स्कूल प्रधानाचार्य दिनेश ने किया व धन्यवाद प्रधानाचार्य व संस्था सचिव ने दिया।
अत्रि भार्गव
सचिव
अजमेर भार्गव सभा, अजमेर
9413762465

error: Content is protected !!